7 सितंबर से पितृपक्ष या श्राद्ध की शुरुआत हो जाएगी.



पितरों के निमित्त श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण के लिए यह समय महत्वपूर्ण है.



इसके साथ ही पितृपक्ष में कुछ नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करना चाहिए.



पितृपक्ष के दौरान खासकर खाने-पीने की चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.



कुछ ऐसी सब्जियां हैं,जिनका सेवन पितृपक्ष में वर्जित होता है.



श्राद्ध के समय कंदमूल और गहरी मिट्टी वाली सब्जियां नहीं खाएं.



पितृपक्ष में गाजर, अदरक, मूली, प्याज लहसुन, शलजम आदी नहीं खाने चाहिए.



मशरूम, बैंगन, चुकंदर, अरबी और सूरन की सब्जी भी खाने से परहेज करें.



इन सब्जियों के अलावा मसूर की दाल भी श्राद्धपक्ष में नहीं खानी चाहिए.