मीन राशि के लोगों को आज के दिन बहुत ही सूझबूझ से काम करना होगा.



परिजनों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे और आवश्यक कामों में आप ढील ना दें.



और अपने डेली रूटीन को बनाए रखें.



कारोबार में कोई बड़ा जोखिम ना उठाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है.



यदि आपने किसी से वाहन चलवाया, तो इससे आप



किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है.



आप अपनी बहन या भाई के विवाह में आ रही समस्या



को लेकर यदि परेशान थे, तो वह दूर होती दिख रही है.



आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.