मीन राशि के लोगों ने बिजनेस में यदि साझेदारी की है, तो आज उससे उन्हें कामों में कुछ समस्या आ सकती है.



आपके निजी जीवन में चल रही समस्याएं दूर होंगी.



जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने- फिरने जाने की प्लानिंग करेंगे.



परस्पर सहयोग का भाव आपके मन में रहेगा.



बिजनेस के कामों को लेकर आप किसी



बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें.



रक्त संबंधी रिश्तों में घनिष्ठता आएगी.



विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं .