चंद्रमा के 4वें भाव में होने से घर के
रिनोवेशन में दिक्कतें आएंगी.


पारिवारिक झगड़ों को सुलझाने
में समय और संयम रखना होगा.


बिजनेस में अचानक फाइनेंशियल
समस्याएँ काम अटका सकती हैं.


रुका हुआ पैसा फिलहाल मिलने
की संभावना नहीं है, मेहनत से हालात बदलेंगे.


स्पोर्ट्स पर्सन को गलत
संगत से दूर रहना जरूरी है.


छोटे भाई-बहनों से झगड़े में
बड़प्पन दिखाकर सुलह करें.


हेल्थ से जुड़ी यात्रा संभव है,
सावधानी बरतें.


नौकरी में मानसिक तनाव से
बचने के लिए खुद को मोटिवेट करें.


वर्कलोड से स्वास्थ्य पर असर पड़
सकता है, संतुलन बनाएं.