चन्द्रमा 4वें हाउस में होने से घर
में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में
तकरार से संबंधों में खटास पड़ सकती है.


व्यवसाय में खास कर्मचारी नुकसान
पहुंचा सकते हैं उचित समय का इंतजार करें.


व्यवसायी को विरोधियों
के साथ टकराव से बचना चाहिए.


सामाजिक और राजनीतिक
स्तर पर वाणी पर संयम रखना फायदेमंद रहेगा.


बेवजह क्रोध करना ठीक नहीं होगा,
दूसरों के साथ तालमेल बैठाना जरूरी है.


नौकरीपेशा लोगों को कार्य
पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.


सेहत को लेकर समस्याओं
का सामना करना पड़ सकता है.


परिवार में बिना मांगे
सलाह नहीं देनी चाहिए.