चंद्रमा के 11वें हाउस में होने से
इनकम में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं.


पिता से संवाद बनाए रखें और
उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखें.


छात्रों के लिए पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा,
साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा.


युवा सोशल मीडिया का
उपयोग ज्ञान प्राप्ति के लिए भी करें.


संतान के व्यवहार और पढ़ाई पर निगरानी रखें,
लापरवाही से वह बिगड़ सकती है.


अस्थमा के मरीज बाहर जाते
समय दवाइयां साथ रखना न भूलें.


शुभ योग बनने से व्यापारियों को
अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है.


व्यापारियों के लिए आज का
दिन लाभदायक रहेगा.


कार्यस्थल पर मदद करें लेकिन
दूसरों के कार्य में ज्यादा दखल न दें.