मीन राशि चन्द्रमा 4वें हाउस में होने से
पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी महसूस होगी.


बिजनेस डिसीजन सोच-समझकर लें,
जल्दबाजी में नुकसान संभव है.


महत्वपूर्ण कार्यों पर
गहरी नजर बनाए रखें.


एंप्लॉयड पर्सन सीनियर से बहस न करें,
विवाद में फंस सकते हैं.


कार्यक्षेत्र में असफलता और
खर्चों में वृद्धि की स्थिति बनेगी.


युवा दोस्तों के बीच दिखावे से बचें,
यह आपके लिए सही नहीं होगा.


परिवार विवाह के लिए
दबाव डाल सकता है.


दांपत्य जीवन में जीवनसाथी
की कमी खल सकती है.


सभी करीबी आपके सच्चे मित्र नहीं हैं,
स्टूडेंट्स सोच-समझकर भरोसा करें.