मीन राशि चन्द्रमा की स्थिति
से मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा.


बिजनेस में भविष्य की योजनाओं
पर सोच-समझकर निर्णय लें.


रेंटल इनकम बिजनेसमैन के
लिए लाभ का साधन बनेगी.


कार्यस्थल पर आपके ज्ञान
और कौशल की सराहना होगी.


हर्षण, सर्व अमृत योग से
अतिरिक्त आय की संभावना है.


पार्टनर की निजी बातें सामने
आ सकती हैं, धैर्य रखें.


खिलाड़ियों को अभ्यास के
दौरान चोट से सावधान रहना होगा.


वर्किंग वुमन जीवनसाथी को
आपके सहयोग की ज़रूरत होगी.


परिवार और कार्यक्षेत्र में प्रेम व
सौहार्द बनाए रखना आवश्यक है.