मीन राशि चन्द्रमा 2वें हाउस में है,
धन-निवेश से लाभ मिलने के योग हैं.


ऑफिस में अपने प्रोजेक्ट पर अधिक ध्यान दें,
प्रमोशन की संभावना बढ़ सकती है.


विवाद से बचने के लिए सभी
पक्षों की बात सुनकर निर्णय लें.


किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी,
पुरानी यादें ताजा होंगी.


नेगेटिविटी से दूर रहें,
सकारात्मक सोच भविष्य तय करेगी.


बिजनेसमैन नए कस्टमर को आकर्षित करने
के लिए नई स्कीम और ऑफर निकालें.


कर्मचारी का सकारात्मक
रवैया कार्यक्षेत्र में सुधार लाएगा.


वाहन सावधानी से चलाएं,
दुर्घटना या चोट से हानि संभव.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पीला चावल और चंदन अर्पित करें,
“ऊँ देवी-नंदनाय नमः” मंत्र 108 बार जपें, इलायची, नारियल और फल अर्पित करें.