मीन राशि चन्द्रमा 2वें भाव में होने से
सत्कर्म और पुण्य कर्म करने का समय है.


सेहत बेहतर रहेगी,
स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट पुराने
मित्रों से बातचीत कर आनंद बढ़ाएंगे.


बिजनेस में अपनी जिम्मेदारी
निभाकर नई ऊँचाइयों तक पहुंच सकते हैं.


पार्टनरशिप में सही
समन्वय से प्रॉफिट प्राप्त होगा.


एंप्लॉयड पर्सन को एकाग्रचित्त रहना
चाहिए, जिससे काम में मन लगेगा.


ऑफिस में गलतफहमी हो तो
सीनियर की मदद से समाधान मिलेगा.


घर में बोरियत महसूस हो तो
फ्रेंड्स के साथ समय बिताएं.


ज्ञानार्जन का समय अनुकूल है,
त्रुटियों को तुरंत सुधारें.