चंद्रमा के एकादश भाव में होने से लाभ के
नए अवसर मिल सकते हैं, उसी दिशा में कार्य करें.


ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को स्वच्छ
और सकारात्मक बनाए रखना लाभकारी रहेगा.


पुराने दोस्तों या रिश्तेदारों से
चल रही गलतफहमियाँ दूर होंगी.


ऑफिस की रुकावटें आपकी
हिम्मत और समझदारी से सुलझ जाएंगी.


विदेश से जुड़े व्यवसायियों को
अनुबंध और नए अवसर मिल सकते हैं.


किसी कर्मचारी की मीठी
बातों में न आएं निर्णय खुद लें.


प्रीति योग के चलते वैवाहिक
जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहेगी.


स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें —
पुराना रोग दोबारा उभर सकता है.


नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के
योग बन सकते हैं, ज़िम्मेदारियाँ भी बढ़ेंगी.