हिंदू धर्म में पूजा के दौरान पान के पत्तों का उपयोग होता है.



पान के पत्तों का इस्तेमाल पूजा में करने से कई लाभ होते हैं.



आइए जानें पूजा में पान के पत्तों के उपयोग से क्या लाभ मिलता है.



पान का पत्ता ताजगी और समृद्धि का प्रतीक है, इसका उपयोग पूजा में करना बहुत शुभ है.



मान्यता के अनुसार पूजा में भगवान को पान चढ़ाने से सभी कष्ट दूर होते हैं.



ज्योतिष के अनुसार पान के पत्तों में सभी देवी-देवताओं का वास होता है.



और पूजा में पान के पत्ते पर कपूर रखकर आरती करने से कई लाभ मिलते हैं,



जिससे घर की नकारात्मकता दूर होती है व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.



पूजा में पान के पत्ते चढ़ाते समय ध्यान रखें कि पान का पत्ता फटा हुआ ना हो.



साथ ही पूजा में ताजे पान के पत्ते ही चढ़ाएं, देवी-देवता बहुत प्रसन्न होते हैं.