अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं.



इसी मूलांक के अनुसार व्यक्तित्व व भविष्य पता चलता है.



हर मूलांक का अपना एक विशेष अर्थ और गुण होता है.



ऐसे में आइए जानें किस मूलांक के लोग कोयले को हीरा बना सकते हैं.



जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख में हुआ है उनका मूलांक 1 है.



मूलांक 1 के स्वामी ग्रह सूर्य हैं, सूर्य से सफलता, सेहत, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता प्राप्त होती है.



1 मूलांक के लोग ज्यादातर अपनी मेहनत से IAS अधिकारी या बड़े राजनेता बनते हैं.



साथ ही मूलांक 1 लोगों को बिजनेस में भी सफलता मिलती है.



कहा जाता है कि मूलांक 1 के लोग अपनी मेहनत से कोयले को हीरा बनाने की ताकत रखते हैं.