अंक शास्त्र से हम काफी कुछ जान सकते हैं.



ये मूलांक पर आधारित होते हैं इसमें हर एक अंक का अपना अलग महत्व होता है.



मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष की जानकारी मिलती है.



ऐसे में आइए जानें किस मूलांक के लोग गलत संगति में पड़ जाते हैं.



जिन लोगों का जन्म 4, 13, 23 या 31 तारीख में हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है.



मूलांक 4 के लोग बिंदास लाइफ जीना पसंद करते हैं.



इस मूलांक के लोग घर के साथ पूरे समाज की जानकारी रखते हैं.



4 मूलांक वाले बुरे लोगों से दूर रहें, वरना ये लोग गलत संगति में पड़ सकते हैं.



और मूलांक 4 के लोग अपने मुताबिक काम करना पसंद करते हैं.



साथ ही 4 मूलांक के लोग समय से अपने कार्यों को पूरा करते हैं.



अंक ज्योतिष के अनुसार 4 मूलांक के लोग वैज्ञानिक, राजनेता,



डॉक्टर, वकील और प्रोफेसर में अपना करियर बना सकते हैं.