हिंदू धर्म में सोए हुए भाग्य को जगाने के लिए कई अचूक उपाय किए जाते हैं.



जिससे व्यक्ति को जीवन में भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है.



और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है.



तो आइए जानें सोए हुए भाग्य को पलटने के लिए क्या उपाय करें.



मान्यता के अनुसार हर पूर्णिमा तिथि पर सुबह पीपल के पेड़ में जल देने से भाग्य खुल जाता है.



तुलसी के पौधे में गुरुवार के दिन जल में दूध मिलाकर डालने से सभी परेशानियां खत्म होती हैं.



यदि आपको बरगद के पेड़ के नीचे कोई छोटा पौधा उगा दिखे तो उसे फौरन उखाड़ के फेंक दें,



इससे जीवन में किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है.



गूलर की जड़ को कपड़े में लपेटकर उसे ताबीज में डालकर अपने बाजू पर बांध लें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है.



लोहे के पात्र में जल लें उसमें दूध मिलाकर पीपल के पेड़ में डालें, ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी.



मां लक्ष्मी के सामने एकादशी के दिन नौ बत्तियों वाला दीपक घी में भिगोकर जलाएं, सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.