अंक ज्योतिष के अनुसार भविष्य के बारे में जान सकते हैं.



व्यक्ति के जन्मतिथि के अनुसार मूलांक पता चलता है.



कुल मूलांक 1 से 9 तक है इसी मूलांक से व्यक्तित्व व भविष्य पता चलता है.



ऐसे में आइए जानें 7 मूलांक की लड़कियों की खासियत.



जिन लड़कियों का जन्म 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 है.



7 मूलांक की लड़कियां भाग्यशाली मानी जाती हैं.



साथ ही 7 मूलांक की लड़कियां काफी बुद्धिमान होती हैं.



मान्यता के अनुसार 7 मूलांक की लड़कियों पर धन के देवता कुबेर की कृपा होती है.



और 7 मूलांक की लड़कियां बिजनेस में सफल होती हैं, जिससे काफी धन कमाती हैं.



ऐसा माना जाता है कि 7 मूलांक की लड़कियां परिवार के लिए सौभाग्य लेकर आती हैं.