नास्त्रेमदस की भविष्यवाणियां हर साल खूब चर्चा में रहती हैं.

क्योंकि नास्त्रेमदस की कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है.

2025 के लिए भी नास्त्रेमदस की भविष्यवाणी काफी डरावनी है.

नास्त्रेमदस के मुताबिक दुनिया के कई ताकतवर देश खंडहर में बदल जाएंगे.

इन देशों में यूरोप और ब्रिटेन जैसे देशों का नाम शामिल हैं.

ब्रिटेन के लिए भविष्यवाणी युद्ध और महामारी संकट की ओर इशारा करती है.

नास्त्रेमदस के मुताबिक, संघर्ष और प्लेग के बाद यह देश खंडहर हो जाएगा.

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी अमेरिका और यूरोप के कमजोर होने और

एशियाई देशों का प्रभाव बढ़ने का भी संकेत देती है.