15 मई 2025 को सूर्य और पितृ पूजा का खास दिन है.



इस दिन सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, ऐसे में वृषभ संक्रांति
मनाई जाती है.


इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए. जीवन
में सुख और सौभाग्य लाता है.


इस दिन सूर्योदय के समय सूरज को जल चढ़ाने से
लंबी आयु का वरदान मिलता है, ऐसी मान्यता है.


वृषभ संक्रांति पर गुड़, घी, जल, फल, छाता आदि का दान
करना चाहिए, इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है.


इस दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
मान्यता है इससे ह्रदय संबंधी समस्या समाप्त होती है.


इस दिन सबसे पहले उठकर पिता का आशीर्वाद लें
ज्योतिष में पिता का संबंध सूर्य से है.


पिता के साथ अच्छे रिश्ते निभाने वालों को करियर में
तरक्की और बेहिसाब सुख-धन मिलता है. मान्यता है.