मूलांक 2 वाले लोगों का स्वभाव बहुत ही विनम्र और
शांत होता है. इन पर चंद्रमा का प्रभाव रहता है


2.11.20 या 29 तारीख को हुआ है तो उनका
मूलांक 2 होगा.


इन लोगों को लापरवाही पसंद नहीं होती. इनकी कोशिश
रहती है कि समस्या को ज्यादा न बढ़ने दें


इनकी मित्रता और साझेदारी सफल रहती है. ये अपने
पार्टनर की भावनाओं को भी बखूबी समझते हैं.


वैवाहिक जीवन में ये संतुलन और सामंजस्य बनाए
रखते हैं.


कृषि, पानी, न्याय, शिक्षा, बैंक, स्वास्थ विभाग में ये
ये अच्छी सफलता पाते हैं.


ये भावुक होकर किसी भी अंजान पर भरोसा कर बैठते हैं
ऐसे में इन्हें धोखा भी मिलता है.


इनका स्वभाव बेहद चंचल और रचनात्मक से भरपूर होता है.