मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन



का तनावग्रस्त रहने वाला है.



आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें



नहीं तो आपके व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र



में आपका कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है.



और आप के ऊपर कामों का बोझ रहेगा



जिसे करने की आप पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी वह काम समय से पूरे नहीं हो पाएंगे.



आपको अपने कामों में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा



और यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है



तो उसमें अभी आप कुछ समय रुके, तो आपके तो
आपके लिए अच्छा रहेगा.