चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. 17 अप्रैल 2024
को राम नवमी पर इसका समापन होगा.


चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11.50
से 9 अप्रैल को रात 08.30 तक रहेगी.


9 अप्रैल 2024 को नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के लिए
सुबह 06.02 से सुबह 10.16 शुभ मुहूर्त है.


इस बार कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त सुबह 11.57 से
दोपहर 12.48 तक है. इसी दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होगी.


चैत्र नवरात्रि में इस बार मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. शास्त्रों के
अनुसार इसे शुभ नहीं माना जाता. ये प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है.


चैत्र नवरात्रि में जिन घरों में कलश स्थापना और अखंड ज्योति जलाई जाती है
वहां तन-मन की शुद्धता और 9 दिन घर को कभी सूना नहीं छोड़ना चाहिए.


इस साल की नवरात्रि बहुत खास है, क्योंकि घटस्थापना वाले दिन सर्वार्थ
सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है,ऐसे में 9 दिन व्रती के कार्य सिद्ध होंगे.


नवरात्रि की 16 अप्रैल को महाष्टमी, 17 अप्रैल को महा नवमी है.
दोनों दिन कन्या पूजा, कुल देवी पूजन करने से 9 दिन व्रत का लाभ मिलता