मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है.



परिवार में किसी काम को लेकर आपको समस्या हो सकती है.



व्यवसाय में आपको कोई बड़ा घाटा हाथ लग सकता है.



और आपको किसी परिजन की ओर से



कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.



आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने के



लिए सोच-विचार कर सकते हैं.



यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें



अपने माता-पिता से पूछ कर जाएं, तो अच्छा रहेगा.