साल 2025 में महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी 2025 को रखा जाएगा.



शिव भक्तों के लिए शिवरात्रि का व्रत बहुत खास होता है.



जानते हैं क्या रात के समय शिवरात्रि का व्रत तोड़ सकते हैं या नहीं



महाशिवरात्रि व्रत का पारण अगले दिन करना चाहिए.



अगले दिन सुबह उठकर स्नान करें.



भगवान शिव के दर्शन करें या उनके मंदिर जाएं.



भगवान शिव से प्रार्थना करें.



महाशिवरात्रि में चढ़ाए गए उनके प्रसाद को पारण के समय खाएं.



उपवास के बाद शरीर में तरल पदार्थों की पूर्ति के लिए पानी पिएं.



रात के समय व्रत का पारण ना करें.