महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी
तिथि के दिन आती है.


शिव जी को महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र चढ़ाना बेहद
शुभ होता है. मान्यता है इससे शिव जी संकट हर लेते हैं.


महाशिवरात्रि पर महादेव को बेलपत्र चढ़ने और तोड़ने
के खास नियम है.


शिव पुराण के अनुसार चतुर्दशी तिथि यानी महाशिवरात्रि
के दिन बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए.


बेलपत्र बासी नहीं होती है इसलिए आप एक दिन
पहले तोड़ सकते हैं.


शिवरात्रि के दिन तीन पत्तियों वाला बेलपत्र पर चंदन
से ऊं लिखें और शिवलिंग पर अर्पित करें


बेलपत्र को हमेशा उल्टा चढ़ाना चाहिए.जो कोमल भाग
होता है वह सीधा भाग होता है और उभरा भाग उल्टा होता है.


इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है.