हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा का बड़ा महत्व है.



विधि-विधान से शिवलिंग की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.



लेकिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कुछ खास मंत्रों के जाप से पूजा सफल होती है.



आइए जानें जलाभिषेक के दौरान कौन से मंत्रों का जाप करें.



शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.



और जलाभिषेक करते समय इन सभी मंत्रों का जाप कर सकते हैं, ॐ शर्वाय नम:। ॐ विरूपाक्षाय नम:।



ॐ विश्वरूपिणे नम:। ॐ त्र्यम्बकाय नम:। ॐ कपर्दिने नम:। ॐ भैरवाय नम:।



ॐ शूलपाणये नम:। ॐ ईशानाय नम:। ॐ महेश्वराय नम:। ॐ नमो नीलकण्ठाय।



ऐसे ही छोटे-छोटे मंत्रों का जाप शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय करना चाहिए.



साथ ही ध्यान रखें कि मंत्रों का उच्चारण स्पष्ट तरीके से हो.



जलाभिषेक के बाद मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ



महेश्वराय। मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मेय। मंत्र पढ़ें.