पर आइए आज जानते हैं कि शनि देव
किन्हें अपना गुरु मानते हैं.


शनि देव कर्मफल दाता हैं,
यह बात तो सब जानते हैं.


बता दें कि शनि देव के गुरु
भगवान शिव माने जाते हैं.


भगनान शिव शनि देव के गुरु हैं,
इसलिए शनि देव भगवान शिव से डरते हैं.


शनि देव गुरु शिष्य की मर्यादा से
भगवान शिव की परम भक्ति किया करते हैं.


इसलिए जो भक्त भगवान शिव
की भक्ति किया करता है.


उस व्यक्ति पर शनि देव हमेशा



शुभ परिणामों की वर्षा किया करते हैं