चंद्रमा के 12वें भाव में होने से कानूनी
मामलों में अड़चनें आ सकती हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन को प्रैक्टिस के दौरान
चोट लगने की आशंका है, सतर्क रहें.


कार्यस्थल पर प्रतियोगिता बढ़ेगी,
बेहतर प्रदर्शन के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.


परिश्रम के अनुसार लाभ न मिलने से
मन उदास हो सकता है, लेकिन धैर्य बनाए रखें.


पेरेंट्स को बच्चों की जिद पर
नियंत्रण रखना जरूरी है, फालतू चीज़ों से बचाएं.


पुरानी बीमारी दोबारा परेशान
कर सकती है, स्वास्थ्य पर ध्यान दें.


व्यापार में नुकसान की आशंका है,
कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय सतर्क रहें.


नया व्यापार शुरू करने से पहले
पूरी रिसर्च और सावधानी जरूरी है.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में दूसरों
की बातों में आकर रिश्ते न बिगाड़ें.