चंद्रमा के नवम भाव में होने से
सोशल लाइफ मजबूत रहेगी.


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर
रहे छात्रों को रिवीजन पर ध्यान देना होगा.


बिजनेस में आपकी रणनीतियां
ग्रोथ को बढ़ाएंगी.


निवेश के लिए सुबह 8:15–10:15 या
दोपहर 1:15–2:15 का समय अनुकूल है.


कठिन कार्यों में घबराएं नहीं,
शांति से फोकस बनाए रखें.


सामाजिक काम करते हुए राजनीति
की तरफ झुकाव हो सकता है.


पुश्तैनी संपत्ति से अच्छा लाभ
मिलने की संभावना है.


नौकरी में संतुलन बनाए रखें,
दिन आपके पक्ष में रहेगा.


ऑफिस में आलस्य छोड़कर
पूरी मेहनत दिखानी होगी.