तुला राशि चन्द्रमा के होने
से शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी.


बिजनेस में सितारों का साथ रहेगा,
फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होगी.


पार्टनरशिप बिजनेस में
भरोसे की डोर कमजोर न करें.


सीनियर की अपेक्षाओं
पर खरा उतरना होगा.


ऑफिस में वर्कलोड अधिक
रहेगा, तालमेल जरूरी है.


कार्यस्थल पर कुछ अप्रिय
घटनाएं चिंतित कर सकती हैं.


भाग्य आपके पक्ष में है,
बड़ी समस्या नहीं आएगी.


स्टूडेंट्स को जटिल समस्या
में पिता का सहयोग मिलेगा.


बढ़ते वजन के कारण
स्वास्थ्य पर असर दिख सकता है.