चंद्रमा 4 वें भाव में होने से घर
की रिनोवेशन में रुकावटें आएंगी.


होलसेल बिजनेसमैन को रिटेलर्स से
मजबूत संपर्क बनाए रखना जरूरी होगा.


किसी उत्पाद की कीमत गिरने से
व्यापारिक चिंता बढ़ सकती है.


लव और मैरिड लाइफ में गलतफहमी
तनाव का कारण बन सकती है.


सोशल मीडिया पर आपकी पोस्ट
का मजाक उड़ाया जा सकता है.


नौकरी में सैलरी कटौती तनाव
को और बढ़ा सकती है.


अकाउंट डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल
रहे एम्प्लॉइड से बड़ी गलती हो सकती है.


प्रतियोगी छात्र ओवर कॉन्फिडेंस से बचें,
वरना नुकसान हो सकता है.


बचत की गई राशि यात्रा
में खर्च हो सकती है.