तुला राशि चन्द्रमा की स्थिति से घर के
कठिन मामलों में अड़चन आ सकती है.


मार्केट में विवाद और
धन निवेश से बचें.


किसी भी डील को फाइनल
करने से पहले सावधानी बरतें.


खिलाड़ियों को फिटनेस पर ध्यान
देकर वजन नियंत्रित रखना होगा.


आपके काम की दूसरों से तुलना
होने से मन खिन्न हो सकता है.


कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों
का दबाव बढ़ेगा.


दूसरों की निजी जिंदगी में
हस्तक्षेप से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.


छात्रों को निर्णय लेने में
अपनी अंतरात्मा की सुननी चाहिए.


सेहत के प्रति लापरवाही न करें.