तुला राशि चन्द्रमा 7वें भाव में है,
बिजनेस पार्टनर के साथ बहस संभव है.


वर्कस्पेस में अपनी कार्यप्रणाली
सुधारने में सफल रहेंगे.


एंप्लॉयड पर्सन को कार्य करते समय
सतर्क और काम रिचेक करना जरूरी है.


घरेलू और कामकाजी महिलाएं
जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएँगी.


छात्र घरेलू समस्याओं के बावजूद
चुनौतियों का सामना करेंगे.


मानसिक तनाव से सेहत पर
असर न पड़े, इस बात का ध्यान रखें.


किसी खास काम में
सफलता मिलने की संभावना है.


परिवार का माहौल आनंदित रहेगा,
अपनों को खुश रखने की कोशिश करें.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इत्र, चंदन और फूल से पूजा करें
और मंत्र “ऊँ श्रीं उपेन्द्राय अच्युताय नमः” जपें.