तुला राशि चन्द्रमा 7वें भाव में होने से
जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.


ऑफिस में सीनियर्स और बॉस से तारीफ
मिलने के योग हैं, लेकिन एनिमी की नजर से सतर्क रहें.


टारगेट अचीव करने के लिए
मेहनत और लगन जरूरी होगी.


जीवन के हर पहलू में भाग्य आपका साथ देगा,
दिन सुखद और आनंददायक रहेगा.


स्टूडेंट्स टीचर की सलाह से
सफलता की ओर कदम बढ़ाएंगे.


बदलते मौसम के
कारण स्वास्थ्य पर ध्यान दें.


बिजनेस में अपनी अपेक्षाओं का
अवलोकन करके योजनाबद्ध कार्य करें.


सर्वार्थसिद्धि और शूल योग से
अचानक बड़ा सौदा संभव है.


घर के इंटीरियर पर
ध्यान देना शुरू कर सकते हैं.