तुला राशि चंद्रमा के चतुर्थ भाव में होने से
घर के रिनोवेशन में रुकावटें आ सकती हैं.


दिन की शुरुआत अंकुरित अनाज, फल,
दूध से करें, मानसिक ऊर्जा मिलेगी.


पारिवारिक या कोर्ट का मामला हो,
किसी अनुभवी की सलाह से हल निकालें.


सपनों में न उलझें, हकीकत को
समझें और कार्य को गंभीरता से लें.


बिज़नेस में प्रोडक्शन व मार्केटिंग
टीम की वजह से काम अटक सकते हैं.


ग्राहक से बहस होने की आशंका है,
क्रोध पर नियंत्रण रखें.


नौकरीपेशा लोग ऑफिस में
बिना सोचे किसी का पक्ष न लें.


टारगेट पाने के लिए बहुत मेहनत करनी
पड़ेगी, फिर भी थोड़ा पीछे रह सकते हैं.


वैवाहिक जीवन में तनाव की
संभावना है, संयम जरूरी है.