सिंह राशि के लोगों के लिए आज दिन



मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है.



आपको वाहन बहुत ही संभाल कर चलाना होगा.



व्यवसाय में यदि आपने कोई परिवर्तन किया तो



वह आपके लिए अच्छा रहेगा.



आप संतान के लिए किसी बचत की योजना में धन का निवेश कर सकते हैं.



जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.



आप किसी की कही सुनी सुनी बातों में ना आए.



यदि आपने किसी नए काम को करने का सोचा है



तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है.