सिंह राशि वालों की लाइफ में नए संपर्क बनने की बजाय कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं.



लव और लाइफ पार्टनर आपकी बातों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं



लव लािफ में पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें.



कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना न होने से मन उदास रहेगा



आपकी रुचि किसी कला में है, तो आपको उस दिशा में मन लगाएं.



स्वास्थ्य की दृष्टि से बदलते मौसम का विशेष ध्यान रखें,



ग्रहों के प्रभाव के कारण आपकी वाणी कठोर हो सकती है.



बिज़नेस में आपकी लापरवाही के चलते डील किसी और को मिल सकती है.



परीक्षा में असफलता का सामना कर सकते हैं.