नवरात्रि की शुरुआत में घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है.

घटस्थापना में कलश में नारियल रखना अनिवार्य होता है.

लेकिन नवरात्रि खत्म होने के बाद इस नारियल का क्या करें.

कलश में रखा नारियल मां की प्रतीकात्मक उपस्थिति होती है.

9 दिन तक पूजा में स्थापित होने के कारण यह नारियल पवित्र हो जाता है.

इसलिए इस नारियल को फेंकने या अनादर करने से बचें.

नारियल को श्रद्धा और विधि के साथ जल में विसर्जित करें.

अगर नारियल सड़ा न हो तो आप इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकते है.

कुछ लोग नारियल को पवित्र वृक्षों के नीचे जड़ में दबा देते हैं.