मां लक्ष्मी धन की देवी हैं.



धन की देवी मां लक्ष्मी का मूलांक है 6.



जिन लोगों का जन्म 6, 15, 24 तारीख को होता है



उन लोगों पर सदैव लक्ष्मी जी कृपा बनी रहती है.



6 मूलांक वाले बहुत भाग्यशाली होते हैं.



अंक 6 के स्वामी ग्रह शुक्र हैं.



शुक्र ग्रह का संबंध भी मां लक्ष्मी से हैं.



शुक्र ग्रह धन, वैभव, लग्जरी, प्रेम, सौंदर्य का कारक माना गया है.



इस मूलांक के लोगों को कभी भी जीवन में पैसों का अभाव नहीं रहता है.