हिंदू धर्म में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है.



दीपक जलाने से घर में देवी-देवताओं का वास रहता है.



अक्सर किसी शुभ कार्य या त्योहार के दौरान दीपक जलाने का बड़ा महत्व होता है.



ऐसे में आइए जानें घर में प्रतिदिन कितने दीपक जलाने चाहिए.



दिवाली के त्योहार के अलावा कभी भी घर में 1 या 2 से अधिक दीपक ना जलाएं.



रोज दीपक जलाने के लिए घी या तेल का इस्तेमाल करें.



शास्त्रों के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर शाम के समय दीपक अवश्य जलाएं.



और रोज दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.



जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है.



Thanks for Reading. UP NEXT

शनि जयंती पर दीपक से करें 1 खास उपाय, मिलेगी संकटों से मुक्ति

View next story