हिंदू धर्म में पान के पत्तों का बहुत महत्व है.



पान के पत्तों को शुभता और लाभ का प्रतीक माना गया है.



पूजा के दौरान पान के पत्तों में सुपारी व अक्षत रखकर देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है.



ऐसे में मान्यता के अनुसार 3 देवी-देवता को पान के पत्तों का भोग लगाने से किस्मत खुल जाती है.



तो आइए जानें किन 3 देवी-देवता को पान के पत्तों का भोग लगाएं.



भगवान शिव को पान के पत्ते पर लौंग, सुपारी, इलायची व कपूर रखकर अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.



वहीं पान के पत्ते पर तुलसी, फल और कमल का फूल रखकर भगवान विष्णु को भोग लगाने से



वैवाहिक जीवन में सुख बना रहता है और जीवन में तरक्की होती है.



धन की देवी मां लक्ष्मी को पान के पत्ते पर कमल फूल, श्रीफल व फल रखकर भोग लगाने से



आर्थिक तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है.



Thanks for Reading. UP NEXT

कुंभ राशि, 12 मई का दिन कैसा रहेगा? जानें

View next story