कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन नुकसानदायक रहने वाला है.



परिवार में किसी संपत्ति संबंधित बंटवारे को लेकर सदस्यों



में लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.



और यदि आपने किसी नए काम की शुरुआत की,



तो उसमें आपको कोई नुकसान होने की संभावना है.



मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.



व्यवसाय में आप कोई लेनदेन बहुत ही सोच-विचार



से करें, नहीं तो समस्या हो सकती है.



आज आपके घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.