ॐ श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने
यह एक प्रसिद्ध कृष्ण मंत्र है.


ये मंत्र बहुत शक्तिशाली माना जाता है इसे रात को सोने
से पहले जपने के विशेष लाभ मिलते हैं.


इसके जाप से मन शांत होता है, नकारात्मकता, क्लेश
मिटते हैं और आध्यात्मिक विकास में मदद मिलती है.


इस मंत्र का अर्थ है हे वासुदेव के पुत्र, हरि, परमात्मा,
कृष्ण को नमस्कार


प्रणतः क्लेशनाशाय: गोविन्दाय नमो नमः अर्थात -
जो अपने भक्तों के दुखों को दूर करते हैं, उन्हें मेरा नमस्कार.


ये मंत्र व्यक्ति को हर विपत्ति से निकालने में मदद करता है.



इस मंत्र के जाप से साधक कृष्ण के प्रति समर्पण की
भावना व्यक्त करता है.


सोने से पहले इसका जाप करने पर अनिद्रा की समस्या खत्म
होती है. समस्त संकट स्वत: ही दूर होते चले जाते हैं.