किन्नरों के आशीर्वाद का बड़ा महत्व है.



खुशी की घड़ी में किन्नरों का आना शुभ माना जाता है.



साथ ही इनके पैर छूने से कई लाभ मिलते हैं.



आइए जानते हैं किन्नरों के आशीर्वाद से क्या लाभ होते हैं.



किन्नरों के आशीर्वाद से घर में बरकत होती है.



इनके पैर छूने से भाग्य में वृद्धि होती है.



और किन्नर के आशीर्वाद से जीवन में सफलता मिलती है.



साथ ही किन्नर के पैर छूकर उन्हें दान देने से आर्थिक तंगी दूर होगी.



कुंडली में बुध ग्रह किन्नर के आशीर्वाद से मजबूत होता है.



किन्नर समाज का सम्मान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती है.