12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पवित्र धाम केदारनाथ धाम के कपाट जल्द ही खुलेंगे.



केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 10 मई 2024 से खोले जाएंगे.



केदारनाथ उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में स्थित है.



भगवान शिव का पवित्र धाम हर साल इसी माह में लोगों के दर्शन के लिए खुलता है.



शिव जी के इस पवित्र घाम में हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं.



ऐसी मान्यता है महाभारत काल में भोलेनाथ ने पांडवों को बेल रूप में इसी जगह दर्शन दिए थे.



हिंदू धर्म में यह मंदिर चार पवित्र धामों में से एक है.



इस मंदिर का निर्माण गुरु शंकराचार्य ने 8वीं-9वीं सदी में कराया था.



केदारनाथ का मंदिर समुद्र तल से करीब 3583 मीटर ऊंचाई पर बना है.



Thanks for Reading. UP NEXT

29 अप्रैल 2024 मिथुन राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?

View next story