मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन



कोई नया काम शुरू करने के लिए अच्छा रहेगा



आपका मकान, दुकान आदि खरीदने का सपना पूरा होगा



यदि आपके ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के कारण आपके काम में कोई रुकावट आ रही थी



तो वह दूर हो जाएगी



इसके अलावा आपको लंबे समय बाद किसी मित्र से मिलने का मौका मिल सकता है



जिससे मिलने के बाद ध्यान रखें, आप कोई पुरानी शिकायत न करें



यदि कोई बात परिजनों से गुप्त रखी गई थी



तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है.