करवा चौथ 2024 का त्योहार रविवार 20 अक्टूबर को है. करवा चौथ चांद का त्योहार है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा का खास महत्व होता है. धरती पर भले ही एक चांद है लेकिन भारतीय भाषाओं में चांद के कई नाम हैं. इसी तरह विभिन्न राज्यों में करवा चौथ के भी अलग-अलग नाम है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, एमपी, यूपी हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में करवा चौथ को इसी नाम से जानते हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश में करवा चौथ को अलग नाम से जाना जाता है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में करवा चौथ को अटला ताड़े कहा जाता है. इसे तेलुगु कैलेंडर के आश्वीयुज माह में पूर्णिमा के बाद तीसरी रात को मनाते हैं.