भगवान कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां
अवतार माना जाता है.


कल्कि अवतार को लेकर कई भविष्यवाणियां की जा
चुकी है.


पुराणों के अनुसार श्रीहरि का 'कल्कि' अवतार कलियुग
के अंत में अवतरित होगा.


कलियुग में जन्म लेने वाले भगवान कल्कि पाप का
नाश करके धरती पर नए युग का आरम्भ करेंगे.


जब कलयुग का अंतिम चरण शुरू होगा,
तब कल्कि अवतार लेंगे.


कल्कि पुराण के अनुसार भगवान कल्कि का जन्म यूपी
के संभल जिले में ही होगा.


कल्कि अवतार हाथ में तीर-कमान धारण किए हुए,
एक घोड़े पर सवार होकर आएंगे.


कल्कि भगवान दुनिया से अधर्म का नाश करेंगे. इसके बाद
सतयुग का आरंभ हो जाएगा.