इस साल 15 और 16 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी
मनाई जाएगी.


बाल गोपाल को सुगंधित फूल बेहद प्रिय है, ऐसे में
जन्माष्टमी की पूजा में कान्हा के प्रिय फूल जरुर शामिल करें.


कनेर का फूल श्रीकृष्ण को प्रिय है. इससे उनकी पूजा करने
पर यमराज का भय नहीं रहता है.


मनचाहा जीवनसाथ पाने की कामना से कान्हा को गुलाब
का फूल अर्पित करना शुभ होता है.


वहीं धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण
को जन्माष्टमी पर चमेली या कमल का फूल चढ़ाएं.


वैजयंती का फूल श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय है. इससे
उनकी पूजा करने पर सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


कदंब का फूल भी बाल गोपाल को प्रिय है. ये परिवार
में सुख-शांति के लिए कान्हा को चढ़ाना शुभ है.


पारिजात के फूलों से कान्हा की पूजा करने पर जीवन
में खुशियों का आगमन होता है, ऐसी मान्यता है.