हिंदू धर्म में मंत्रों का जाप 108 बार जपने का बड़ा महत्व है.



और हिंदू माला में 108 मनके होते हैं.



साथ ही गुरु मनका भी होता है जिसके चारों ओर सभी 108 मनके घूमते हैं.



108 बार मंत्र का जाप करने से ब्रह्माण्ड के वाइब्रेशन के साथ सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलती है.



कहा जाता है कि हृदय चक्र को आकार देने के लिए 108 ऊर्जा रेखाओं का संयोजन होता है.



ॐ मंत्र का 108 बार जाप करने से क्राउन चक्र खुलने में मदद मिल सकती है.



मंत्र एक पवित्र अलौकिक ध्वनि के रूप में चित्रित किया गया है.



और मंत्रों का जन्म 3,000 साल से भी पहले



भारत में वैदिक संस्कृति द्वारा की गई थी.