17 अप्रैल, दिन बुधवार को रामनवमी का बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है



शास्त्रों अनुसार इस दिन भगवान राम के बाल रूप की पूजा अर्चना की जाती है



आइए जानते हैं, इस दिन श्री राम की पूजा किस प्रकार करें



रामनवमी के दिन श्री राम की मूर्ति को गंगाजल तथा साफ पानी से स्नान कराएं



तथा श्री राम को नए वस्त्र और नए आभूषण पहनाए



इसके अलावा भगवान श्री राम के भोग में रामनवमी के दिन पंचामृत जरूर रखें



आप इस दिन अपनी श्रद्धा अनुसार भजन, कीर्तन, रामायण का पाठ आदि भी करवा सकते हैं



इसके साथ ही आप रामनवमी के दिन ‘‘श्रीरामचन्द्र कृपालु भजु मन’’ स्तुति का भी जाप करा सकते हैं



शास्त्रों अनुसार रामनवमी के दिन इस स्तुति का जाप करना बहुत ही उत्तम माना गया है



स्तुति के जाप से प्रसन्न होकर भगवान राम आपकी सभी समस्याओं को दूर करेंगे.